नए साल पर मिली सस्ते गैस सिलेंडर की सौगात, कीमत में हुई 102.50 रुपए की कमी

By: Ankur Sat, 01 Jan 2022 1:01:16

नए साल पर मिली सस्ते गैस सिलेंडर की सौगात, कीमत में हुई 102.50 रुपए की कमी

आज साल का पहला दिन हैं जो कि कई लोगों के लिए राहत भरा साबित हुआ क्योंकि आज पेट्रोलियम-गैस (IOCL, HPCL, BPCL) कंपनियों ने राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 102.50 रुपए घटाए हैं जिसके बाद 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर 2013.50 रुपए में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर में अभी भी घरेलू उपभोक्ता को 14.2 किग्रा का गैस सिलेण्डर बिना सब्सिडी 903.50 रुपए में मिल रहा है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है। गौड़ ने बताया कि पिछले साल एक दिसंबर को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 101 रुपए प्रति सिलेण्डर का इजाफा किया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर रोज जयपुर में 30 से 40 हजार सिलेण्डर की खपत होती है।

कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमत में कमी से रेस्टोरेंट संचालकों, खुले जगह थड़ी-ठेले लगाकर नाश्ता बेचने, चाय बेचने वालों को थोड़ी राहत मिली है। इधर गैस की कीमतों में कमी का असर मकर संक्राति बाद सावों के सीजन पर देखने को मिलेगा। संक्रांति बाद सावे फिर से शुरू होंगे और प्रदेश में शादी-समारोह के आयोजन होंगे। इन शादी समारोह में भी बड़ी संख्या में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की खपत होगी। इसके अलावा मकर संक्रांति पर मिठाईयां भी बाजार में बनती है, ऐसे में हलवाईयों को भी इसका फायदा होगा।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे; बीते 24 घंटे में मिले 8,067 नए मरीज

# धौलपुर : आई नींद की झपकी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार, चार दोस्तों में से एक की मौत

# बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

# राजस्थान में लगातार दूसरे दिन 200 के पार रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, जयपुर के साथ अब जोधपुर बन रहा हॉटस्पॉट

# न्यू ईयर की रात नाकेबंदी पर तैनात था कॉन्स्टेबल, कुचलते हुए निकल गई तेज रफ्तार गाड़ी, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com